भागलपुर, जुलाई 18 -- भागलपुर। सरकारी स्कूलों में कार्यरत रसोइया 22 जुलाई को बिहार विधानसभा के समक्ष सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगी। यह प्रदर्शन एक्टू के बैनर तले आयोजित किया जा रहा है। एक्टू के राज्य महासचिव सरोज चौबे ने बताया कि रसोइयों को सरकारी कर्मी का दर्जा देने, मानदेय को 26 हजार रुपए प्रति माह करने, मध्याह्न भोजन योजना से एनजीओ को हटाने और 10 माह के बजाय 12 माह का भुगतान सुनिश्चित करने जैसी मांगों को लेकर यह विरोध प्रदर्शन होगा। उन्होंने बताया कि रसोइयों के साथ सरकार का व्यवहार शोषणकारी है। अगर सरकार ने जल्द मांगें नहीं मानी तो विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...