औरंगाबाद, जून 21 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान टीम। नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के पांडेय कर्मा गांव में अंचल कर्मियों के साथ मारपीट की घटना घटी।7 इस मामले में माली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। नवीनगर की सीओ निकहत परवीन के द्वारा यह प्राथमिकी कराई गई है। इसमें बेल बीघा गांव निवासी चंद्रभूषण कुमार, मोती बीघा गांव निवासी प्रिंस कुमार, अनुज कुमार, अभिषेक कुमार, नीरज कुमार, छोटू कुमार, विशाल कुमार, प्रिंस कुमार सहित अन्य लोगों पर आरोप लगाया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि 20 जून को भारतमाला परियोजना के तहत अधिग्रहित भूमि पर पांडेय कर्मा मौजा में काम कराया जा रहा था। इसी दौरान उक्त लोग पहुंचे और हमला कर दिया। राजस्व अधिकारी सह कानूनगो की गाड़ी के दरवाजे को जबरदस्ती खोलकर लाठी, डंडा और ईंट पत्थर से हमला किया गया। इसके साथ ही कंपनी के क...