पटना, सितम्बर 14 -- बिहार के विभिन्न जिलों और अन्य राज्यों से आए सरकारी कर्मियों ने एक स्वर में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को बहाल करने की मांग की। सरकारी कर्मियों ने चेतावनी दी कि ऐसा नहीं होने पर सरकारी सेवक चुनाव के समय अपनी पसंद की सरकार चुनने के लिए स्वतंत्र होंगे। एनएम ओपीएस (पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन) की बिहार इकाई की ओर से रविवार को पुरानी पेंशन योजना बहाल करने को लेकर पेंशन संघर्ष महारैली का आयोजन मिलर स्कूल मैदान में किया गया। एनएम ओपीएस (पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन) की बिहार इकाई के अध्यक्ष वरुण पांडेय ने कहा कि नई पेंशन योजना (एनपीएस) तथा एकीकृत पेंशन योजना का लगातार विरोध किया जा रहा है तथा चुनावी वर्ष में इस आंदोलन को और मजबूती प्रदान करने के लिए यह रैली आयोजित की गई। मांग की...