रांची, सितम्बर 24 -- रांची। राज्य सरकार के कर्मियों को सितंबर माह का वेतन गुरुवार से मिलेगा। वित्त विभाग की उप सचिव ज्योति कमारी झा ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। इसमें उन्होंने कहा है कि दुर्गा पूजा को देखते हुए राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि झारखंड सरकार, राज्यपाल सचिवालय, झारखंड उच्च न्यायालय तथा विधानसभा सचिवालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को सितंबर माह के मासिक वेतन का भुगतान 25 सितंबर से किया जाए। झारखंड कोषागार संहिता के प्रावधान के आलोक में यह निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...