रांची, अक्टूबर 9 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड सरकार ने पासपोर्ट जारी कराने के संबंध में एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है, जिसमें विभागों को स्पष्ट किया गया है कि सरकारी पदाधिकारियों और कर्मियों के पासपोर्ट निर्गत करने के लिए मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (निगरानी प्रभाग) से स्वच्छता प्रमाण पत्र की मांग न की जाए। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (निगरानी) द्वारा जारी पत्र के माध्यम से यह निर्देश सभी अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव/विभागाध्यक्षों, झारखंड को भेजा गया है। पत्र में कहा गया है कि कुछ विभाग विभिन्न पदाधिकारियों के पासपोर्ट जारी कराने हेतु स्वच्छता प्रमाण पत्र के लिए अधियाचना पत्र भेज रहे हैं। इस पर स्पष्ट किया गया है कि सरकारी पदाधिकारियों/कर्मियों के पक्ष में पासपोर्ट निर्गत करने हेतु केवल विभागीय प्रधान/का...