बिजनौर, सितम्बर 15 -- आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से मुन्नी देवी मंदिर प्रांगण स्थित हाल में सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें जिलेभर से कार्यकर्ता शामिल हुए। मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष शशिबाला ने कहा कि बाल विकास योजना को 50 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। देशभर में लगभग 35 लाख महिला कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनमें अकेले उत्तर प्रदेश में 3.30 लाख से अधिक हैं। बावजूद इसके उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा व वेतन, पेंशन, फंड जैसी सुविधाएं नहीं मिल रहीं और शोषण किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश संगठन के आह्वान पर आगामी 5 अक्टूबर को लखनऊ इको पार्क में आहुत विशाल आंदोलन में शामिल होने को प्रेरित किया। सम्मेलन में जिला उपाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष बबीता देवी, रितेश कुमारी, मीरा रानी, पूजा देवी, अरुणा, शोभा, विमलेश, दीपिका, गुलरेज फातिमा आदि ...