नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- Govt Employee's: दुर्गा पूजा के अवसर पर असम सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को बताया कि राज्य सरकार ने सितंबर 2025 का वेतन नियत तिथि से पहले जारी करने का फैसला किया है। सामान्यतः यह वेतन 1 अक्टूबर को दिया जाना था, लेकिन अब इसे त्योहार से पहले ही बांटा जाएगा।क्या है ऐलान मुख्यमंत्री सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए कहा, "आगामी दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने सितंबर 2025 का वेतन अग्रिम जारी करने का निर्णय लिया है।" उन्होंने आगे बताया कि वेतन डिस्ट्रिब्यूशन की प्रक्रिया मंगलवार से ही शुरू कर दी जाएगी। यानी कर्मचारी तय तिथि से पहले ही अपने खातों में वेतन प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि ट्रेजरी विभाग ...