नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) और एकीकृत पेंशन योजना (UPS) से जुड़े केंद्र सरकार के कर्मचारियों को अब निवेश के अधिक विकल्प मिलेंगे। पेंशन नियामक संस्था पीएफआरडीए ने दो नए ऑटो-चॉइस निवेश विकल्पों को मंज़ूरी दे दी है। इनकी शुरुआत के बाद सरकारी कर्मचारियों के लिए कुल छह निवेश विकल्प उपलब्ध हो गए हैं। दो नए निवेश विकल्पों में 'ऑटो चॉइस-लाइफ साइकिल 75-हाई (15ई/55वाई)' और 'ऑटो चॉइस-लाइफ साइकिल एग्रेसिव (35ई/55वाई)' शामिल है। पीएफआरडीए का कहना है कि इनका मकसद कर्मचारियों को उनकी उम्र, जोखिम क्षमता और भविष्य की जरूरतों के हिसाब से पेंशन योजनाओं में बेहतर निवेश विकल्प देना है। पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों के पास सीमित विकल्प थे और इक्विटी (शेयर बाजार) में निवेश की सीमा कम थी। अब यह दायरा काफी बढ़ाया गया है। अब कर्मचारी अ...