आदित्यपुर, फरवरी 8 -- चांडिल,संवाददाता। झारखंड ऑफिसर टीचर्स इंप्लाई फेडरेशन (झारोटेफ) ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों की मांगों को लेकर शुक्रवार से चांडिल, बनसा आदि जगहों पर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। जिलाध्यक्ष संतोष महतो व जिला सचिव जवाहरलाल महतो ने कहा कि हेमंत सरकार ने पिछले कार्यकाल में राज्य कर्मियों से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये थे। शिक्षक संवर्ग को एमएसीपी सहित कई मुद्दों को सत्तारूढ़ दल ने अपने घोषणा पत्र में भी प्रमुखता से रखा था। मुख्यमंत्री अब अपने घोषणा पत्र को लागू करें। उन्होंने कहा कि फेडरेशन की ओर से प्रखंड से लेकर राज्य स्तर तक चरणबद्ध कार्यक्रम का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। सरकार के समक्ष चार्टर्ड ऑफ डिमांड में प्राथमिक मांगों को रखा गया है, जिसमें शिक्षक संवर्ग को अन्य राज्य कर्मियों की भांति एमएसीपी का लाभ...