गिरडीह, दिसम्बर 30 -- बेंगाबाद। फॉरवर्ड ब्लॉक के जिला संयोजक राजेश यादव ने कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए कबंल वितरण में पारदर्शिता का अभाव है। इससे जरुरतमंदों को इसकी सुविधा नहीं मिल पा रही है। ताराजोरी गांव में सोमवार को फाब्ला द्वारा चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से इस बात की उन्हें शिकायत मिलने पर उन्होंने प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी है। कहा कि जबरदस्त ठंड और शीतलहरी का कहर जारी है। गरीबों के लिए सरकार द्वारा कंबल उपलब्ध कराया गया है, लेकिन कंबल का वितरण सही से नहीं हो पाने के कारण सभी जरूरतमंदों को कंबल नहीं मिल पा रहा है। बिचौलिए इसमें भी हावी हैं। प्रशासन एवं संबंधित प्रतिनिधियों को कंबल वितरण की सही पारदर्शी व्यवस्था अपना कर प्रत्येक वास्तविक जरूरतमंद को कंबल दिया जाना चाहिए। मौके पर ताराजोरी वासियों ...