लातेहार, नवम्बर 25 -- बेतला प्रतिनिधि । क्षेत्र में इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। वहीं नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में भी सरकारी कंबलों का वितरण नहीं किए जाने से लोगों में मायूसी छाई है। जरूरतमंद प्रशासनिक स्तर से वितरण होने वाले कंबलों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब लोग ठंड से मर ही जाएंगे तो सरकारी कंबल वितरण का औचित्य क्या रह जाएगा। इस संबंध में मुखिया बुद्धेश्वर सिंह,नीतू देबी और मंजू देबी ने कहा कि प्रशासन द्वारा पंचायत को अबतक कंबल उपलब्ध नहीं कराया गया है।कंबल के उपलब्ध होते ही जरुरतमंदों के बीच वितरण कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...