नई दिल्ली, जून 11 -- nmdc recruitment: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है। नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NMDC) ने फील्ड अटेंडेंट, इलेक्ट्रीशियन समेत कुल 995 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इन भर्तियों के आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 14 जून 2025 तक nmdc.co.in वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।कौन कर सकता है आवेदन यह भर्ती B.Sc, डिप्लोमा और ITI पास उम्मीदवारों के लिए है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 मई 2025 से शुरू हो चुकी है। ये भर्तियां BIOM किरंदुल, BIOM बचेली और DIOM दोणिमलाई कॉम्प्लेक्स के लिए की जा रही हैं। पदों की बात करें तो फील्ड अटेंडेंट (RS-01), मेंटेनेंस असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) (RS-02), ब्लास्टर, इलेक्ट्रीशियन, HEM मैकेनिक और ऑप...