नई दिल्ली, मई 19 -- Dividend Stock: सरकारी कंपनी एनएलसी इंडिया (NLC India Ltd) ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी की तरफ से सोमवार को दी जानकारी में कहा गया है कि नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 468.46 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 311 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। एक साल पहले इसी तिमाही में एनएलसी इंडिया का नेट प्रॉफिट 114 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, तिमाही दर तिमाही के आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में गिरावट आई है। दिसंबर क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट 696 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, कंपनी का खर्च सालाना आधार पर 58 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद 1093.59 करोड़ रुपये रहा है। यह भी पढ़ें- इस नवरत्न कंपनी की 2 सब्सिडियरी का जल्द आएगा IPO, अधिकारी बोले- काम शुरूकंपनी का रेवन्यू में गिरावट पीएसयू स्टॉक का रेवन्यू...