नई दिल्ली, जुलाई 5 -- BEML Limited share price: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी- बीईएमएल लिमिटेड के शेयर में सोमवार को हलचल की उम्मीद है। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि शुक्रवार (4 जुलाई) को कंपनी को लगभग 6.23 मिलियन डॉलर के दो बड़े ऑर्डर मिले हैं। बता दें कि शुक्रवार को शेयर की कीमत 1.59% बढ़कर 4521.90 रुपये थी। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 4651.95 रुपये तक पहुंच गया था। पिछले साल जुलाई महीने में 5,489.15 रुपये तक शेयर पहुंच गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल 2,346.35 रुपये है। यह शेयर भाव मार्च 2025 में था।ऑर्डर की डिटेल बीईएमएल लिमिटेड को एक ऑर्डर कॉमनवेल्थ ऑफ इंडिपेंडेंट स्टेट्स (CIS) क्षेत्र से हैवी-ड्यूटी बुलडोजर की आपूर्ति के लिए है। कंपनी को मिलने वाला दूसरा ऑर्डर उज्बेकिस्तान से हाई-परफॉरमेंस मोटर ग्रेडर की आ...