नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- PSU Stock: सरकारी कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (Bharat Heavy Electrical Ltd) के शेयरों में 2.39 प्रतिशत की तेजी आई है। कंपनी को मध्य प्रदेश पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड से दो बड़े प्रोजेक्ट मिले हैं। जिसका असर आज कंपनी के शेयरों में साफ देखने को मिल रहा है। भेल के शेयर बीएसई में मंगलवार को 234.30 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में यह स्टॉक 239.45 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया।क्या हैं वर्क ऑर्डर के डीटेल्स मध्य प्रदेश से मिले वर्क ऑर्डर की वैल्यू 13000 करोड़ रुपये से 15000 करोड़ रुपये के बीच है। यह मध्य प्रदेश में 1x660 मेगावाट अमरकंटक इकाई संख्या 6 और 1x660 मेगावाट सतपुड़ा इकाई संख्या 12 सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट्स के ईपीसी पैकेज से संबंधित है। बता दें, ऑर्डर वैल्यू में टैक्स और ड्यूटी शामिल नहीं है...