नई दिल्ली, जून 27 -- Bharat Heavy Electricals share: वैसे तो सरकारी कंपनी- भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के शेयर में शुक्रवार को सुस्ती थी लेकिन सोमवार को यह फोकस में रहेंगे। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि BHEL को अडानी समूह की कंपनी अडानी पावर से Rs.6500 करोड़ का ऑर्डर मिला है। बता दें कि शुक्रवार को भेल के शेयर की कीमत 265 रुपये थी।कंपनी ने क्या कहा स्टॉक एक्सचेंज से BHEL ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसे अडानी पावर से 800 मेगावाट की छह थर्मल इकाइयों के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है। अवार्ड की प्रकृति में उपकरणों की आपूर्ति शामिल है। सहायक उपकरणों के साथ एक स्टीम टर्बाइन जनरेटर, और निर्माण, कमीशनिंग का पर्यवेक्षण शामिल है। पीएसयू कंपनी ने कहा कि ऑर्डर का साइज जीएसटी को छोड़कर लगभग Rs.6500 करोड़ है।BHEL के नतीजे हाल ही...