आरा, दिसम्बर 26 -- आरा, हिप्र.। सरकारी और निजी स्कूलों की कक्षा एक से लेकर आठ तक में 30 तक पढ़ाई नहीं होगी। इसमें प्री स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल हैं। इस संबंध में डीएम ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में कम तापमान की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों तक इसी प्रकार की स्थिति बने रहने की संभावना है। इसे देखते हुए 27 से 30 दिसंबर को शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दी गयी है। साथ ही कक्षा आठ से उपर के सभी कक्षाओं का संचालन सुबह नौ बजे से पहले व दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद नहीं करना है। स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वे आदेश के अनुसार शैक्षणिक गतिविधियों को पुर्ननिर्धारित करेंगे। प्री बोर्ड व बोर्ड की परीक्षा के लिए संचालित किये जाने वाले विशेष कक्षाओं का संचालन इस...