पीलीभीत, मार्च 13 -- बुधवार को नगर सहित देहात क्षेत्र के स्कूलों में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। छात्रों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया और होली पर्व की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद शिक्षकों ने छात्रों को होली के महत्व की जानकारी देकर गीले और केमिकल युक्त रंगों से दूर रहने की सलाह दी। होली पर्व को लेकर पूरनपुर और कलीनगर क्षेत्र के स्कूलों में बुधवार को शिक्षण कार्य के बाद अवकाश कर दिया गया। इससे पहले नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में छात्रों ने रंगबाजी की। शिक्षकों का इशारा मिलते ही छात्र एक दूसरे को रंगने के लिए दौड़ पड़े। छात्रों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया। शिक्षकों को भी खूब रंगा। कलीनगर के आदर्श बाल विद्या मंदिर में नन्हें मुन्ने बच्चों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली का त्योहार धूमधाम से मनाया। शिक्षकों ने बच्चों को होली...