जमुई, मई 20 -- जमुई। हिन्दुस्तान संवाददाता तीन हजार से एक हजार रुपए बकाया रहने पर आम उपभोक्ताओं की बिजली कट जाती है लेकिन सरकारी विभाग का करोड़ों के बिल रहने के बाद भी बिजली विभाग नहीं काटती है। जिले के आम उपभोक्ता ने कहा कि बिजली विभाग के जिले के उपभोक्ताओं के साथ विभाग सौतेला व्यवहार करता है। जिले में सरकारी और गैर सरकारी में बिजली विभाग का 56 करोड़ जिले में बिल बकाया है। जिले के सरकारी तीन विभागों में सबसे अधिक बिजली बिल बकाया है । पीएचडी जल नल योजना के तहत 7 करोड़ 78 लाख बकाया है। वही पंचायती राज में 5 करोड़ 36 लाख, लघु सिंचाई में 34 लाख रुपया बकाया है। जमुई नगर परिषद क्षेत्र के 30 वार्ड में 5 करोड रुपए बिजली बिल बकाया हैं। जिले में कंज्यूमर की संख्या 3 लाख 27 हजार 290 है। जिसमें कृषि कनेक्शन में 20 हजार 280 कनेक्शन। जल नल योजना में 2472 ...