सराईकेला, जनवरी 22 -- सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन समय का हुआ निर्धारण सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन समय का हुआ निर्धारण -किसान भवन में 24 को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन खरसावां, संवाददाता। कुचाई प्रखंड में गणतंत्र दिवस-2026 को लेकर विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में झण्डोत्तोलन का समय निर्धारण कर दिया गया है। प्रखंड कार्यालय में सुबह 8.30 बजे, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विधालय में 8.45 बजे, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय कुचाई में 9 बजे, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय कुचाई में 9.15 बजे, कुचाई थाना में 9.35 बजे, कुचाई लैम्पस में 9.50 बजे, सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र कुचाई में 10.10 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाएंगे। बीडीओ साधु चरण देवगम ने कहा कि किसान भवन में 24 जनवरी को 2 बजे से देश भक...