चतरा, जनवरी 28 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में 26 जनवरी को लेकर झंडे को सलामी दी गई। कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख मिकी देवी, थाना परिसर में थाना प्रभारी अमित कुमार, कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में वार्डन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर अवनीश कुमार, शाहिद शक्ति सिंह, प्रदीप महतो और अनुपम सिंह स्मारक में बीडीओ मनीष कुमार और मयूरहंड पंचायत भवन में मुखिया मृदुला देवी ने झंडोत्तोलन कर झंडे की सलामी दी। करमा में रामनाथ यादव, मँझगावां में मंजीत सिंह, बेलखोरी में बिजूल देवी, कदगावां कला में अशोक भुइया, पन्दनी में अजय भुइया, पेटादरी में कलावती देवी ने झंडे की सलामी दी। मुख्य कार्यक्रम स्थानीय स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में आयोजित की गई।...