भागलपुर, जून 22 -- कहलगांव प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को 11वें विश्व योग दिवस के अवसर पर प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय में पूर्व केंद्रीय अधिकारी चंदन चंद्राकर के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण लोगों ने योगाभ्यास किया। चंदन चंद्राकर ने बताया कि विक्रमशिला कोई अवशेष या खंडहर नहीं है बल्कि हमारी योग, ध्यान और शिक्षा का धरोहर है। विक्रमशिला में योग का पठन-पाठन होता था। आज पुनः यहां योग कर के हमलोग विश्वपटल पर इसे लाने के लिए अपना प्रयास कर रहे हैं। अनुमंडल विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में विश्व योग दिवस पर जागरूकता शिविर सह योगा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में अवर न्यायाधीश प्रथम सह अध्यक्ष अनुमंडल विधिक सेवा समिति आखिलेश कुमार ने योग दिवस के बारे में जानकारी दी। अवर न्यायाधीश तृतीय मों. तस्नीम कौशर और मुंसीफ प्रज्ञा मिश्र ने योग की बा...