नोएडा, फरवरी 19 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के सभी सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालयों में बिना हेलमेट-सीट बेल्ट प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। जिलाधिकारी ने इस संबंध में कार्यालय आदेश जारी किया है। इसका उल्लंघन होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की ओर से जारी कार्यालय आदेश में 11 फरवरी को शासन की ओर से जारी आदेश का हवाला दिया गया है। इसके अनुसार उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारी जो दोपहिया वाहन से कार्यालय आते हैं वे सभी हेलमेट अनिवार्य रूप से पहने। इसके अलावा उनके साथ यात्रा करने वाले सहयात्रियों के लिए भी हेलमेट अनिवार्य है। इसी तरह से जो अधिकारी और कर्मचारी चार पहिया वाहन से कार्यालय आते हैं वे और अन्य सभी सहयात्री सीट बेल्ट जरूर लगाएं। कार्यालयों के प्रवेश द्वार ...