शाहजहांपुर, फरवरी 16 -- तिलहर,संवाददाता। प्रधान ने कुछ लोगों पर सरकारी कार्य रुकवाने तथा निर्माण सामग्री चोरी करने का आरोप लगाया। प्रधान के द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी सरकारी कार्य निर्माण शुरू नहीं कराया गया। निगोही के भटियुरा पृथ्वीपुर गाँव की प्रधान चमेली देवी वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत की सरकारी जमीन पर सार्वजनिक खेलकूद एवं ओपनजिम की बाउंड्रीवाल तथा आरआरसी सेन्टर निर्माण कराया जा रहा है जो लगभग 70 प्रतिशत पूरा हो चुका है। आरोप है कि बीते दिनों गांव के ही कुछ लोगों ने राजनीतिक संरक्षण लेकर सरकारी कार्य जबरन बंद करा दिया और निर्माण सामग्री चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि इसकी कई बार शिकायत की गई, लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिस कारण सरकारी कार्य अधूरा पड़ा है। प्रधान ने बताया कि उनके पति रामऔतार वर्मा ने अधिकारिय...