नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- स्मार्टफोन यूजर के लिए सरकार ने एडवाइजरी जारी है। यह एडवाइडरी DigiLocker ऐप के लिए है। हैकर फेक डिजिलॉकर ऐप से यूजर्स को अपना शिकार बना रहे हैं। डिजिटल इंडिया ने अपने ऑफिशियल X हैंडल से डिजिलॉकर के फेक ऐप के बारे में जानकारी दी। पोस्ट में कहा गया है कि यूजर अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स को ओरिजिनल डिजिलॉकर ऐप्लिकेशन की मदद से भी सुरक्षित रखें। पोस्ट में आगे लिखा गया है कि यूजर्स को गुमराह करने के लिए डिजिलॉकर के नाम से मिलते-जुलते फेक ऐप प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर सर्कुलेट हो रहे हैं।हैकर्स के हाथ लग सकते हैं जरूरी डॉक्यूमेंट्स एडवाइजरी में बताया गया है कि ये नकली ऐप्स यूजर्स को गुमराह करने और सेंसिटिव पर्सनल डेटा को चुराने के लिए डिजाइन किए गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) का डिजिलॉकर ऐप नागर...