नई दिल्ली, जुलाई 18 -- रूस में WhatsApp के भविष्य पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। वहां IT सेक्टर के रेग्युलेटर Anton Gorelkin ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि मेटा की ओनरशिप वाला WhatsApp खुद रूसी मार्केट से बाहर निकलने की तैयारी करे। उन्होंने यह भी इशारा किया कि आने वाले समय में WhatsApp को बैन किए गए सॉफ्टवेयर्स की लिस्ट में डाला जा सकता है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पिछले महीने एक नया कानून पारित किया है, जो सरकारी मेसेजिंग ऐप के डिवेलपमेंट की ओर इशारा करता है। यह ऐप ना सिर्फ आम नागरिकों के बीच बातचीक का तरीका बनेगा, बल्कि इसे सरकारी सेवाओं के साथ इंटीग्रेट भी किया जाएगा। इसका मकसद यह है कि रूस विदेशी प्लेटफॉर्म्स जैसे WhatsApp और Telegram पर अपनी निर्भरता को कम कर सके। यह भी पढ़ें- आपके WhatsApp मेसेज पढ़ सकता है ये ऐप, फौरन बद...