बरेली, मई 25 -- थाना समाधान दिवस पर भमोरा पहुंचे डीएम और एसएसपी ने फरियादियों के न आने पर नाराजगी जताई। लेखपालों और पुलिस की जमकर फटकार लगाते हुए शिकायतों के समय से निस्तारण न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। शनिवार 12 बजे थाना समाधान दिवस में अचानक डीएम अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्या पहुंचे, वहां फरियादी नदारद मिलें, केवल लेखपाल बैठे दिखाई दिए। जिस पर दोनों अधिकारियों ने समाधान दिवस पर फरियादियों को न आने का कारण पूछा और नाराजगी जताई। डीएम ने समाधान रजिस्टर में दर्ज पूर्व की शिकायतों पर नजर डाली। उन्होंने ताहरपुर गांव की प्रधान पार्वती मौर्य द्धारा खलिहान की जमीन को दबंगों से खाली कराने की मांग की शिकायत पर लेखपाल और राजस्व निरीक्षक से खलिहान की भूमि खाली न कराने का कारण पूछा। बताया गया कि इस मामले में 67 की कार्रवाई चल रही है, डीएम न...