बुलंदशहर, जून 24 -- वैर स्वास्थ्य केंद्र से ककोड़ लौट रहे ई-रिक्शा को सरकारी एंबुलेंस ने सामने की टक्कर मार दी। जिससे दोनों सड़क किनारे खाई में पलट गये। हादसे में ई रिक्शा सवार कस्बे निवासी प्रसूता समेत चार लोग घायल हो गए। जिनमें से तीन को हायर सेंटर भेजा गया है। एंबुलेंस चालक मौके से फरार हो गया। कस्बे के मौहल्ला तेलियान निवासी बंटी की पत्नी कविता ने तीन दिन पहले बच्चे को जन्म दिया। मंगलवार को कुछ दिक्कत होने पर बंटी अपनी पत्नी और अपनी बहन अनीता को लेकर वैर स्वास्थ्य केंद्र पर गया था। उपचार के उपरांत तीनों ई-रिक्शा में सवार होकर वापस लौट रहे थे। ई-रिक्शा भोपतपुर निवासी अनिकेत पुत्र राधेश्याम चला रहा था। जैसे ही ई-रिक्शा वैर से निकलते ही ईदगाह के नजदीक पहुंचा। तभी सामने से आ रही अनियंत्रित सरकारी एंबुलेंस ने ई-रिक्शा को जबरदस्त टक्कर मारी...