मधुबनी, सितम्बर 11 -- मधुबनी, निज संवाददाता। मानदेय भुगतान और न्यूनतम वेतनमान लागू करने की मांग को लेकर आज रसोईया संघ ने एमडीएम कार्यालय का घेराव किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष वीणा देवी ने की, जबकि पर्यवेक्षक के रूप में व्यास प्रसाद यादव और अजय कुमार अमर मौजूद रहे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार वर्षों से रसोइयों की जायज मांगों को नजरअंदाज कर रही है। यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र होगा। संगठन ने मांग पत्र सौंपते हुए 11 सूत्री मांगें रखीं। इसमें लंबित मानदेय का तत्काल भुगतान, न्यूनतम वेतनमान लागू करना, दस हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय तय करना, 12 माह का भुगतान करना, रसोइयों से केवल खाना बनाने और बच्चों को खिलाने का कार्य लेना शामिल है। इसके साथ ही नियुक्ति पत्र जारी कर चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का ...