औरंगाबाद, जुलाई 8 -- हसपुरा प्रखंड के पचरुखिया मोड़ स्थित एक सभागार में मंगलवार को जिला ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन के बैनर तले स्वास्थ्य जागरूकता विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता डा. मार्कंडेय कुमार ने की, जबकि संचालन डा. राजेश कुमार विचारक ने किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अंशु तिवारी ने दीप जलाकर सेमिनार का उद्घाटन करते हुए कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में ग्रामीण चिकित्सकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। फिर भी ग्रामीण चिकित्सकों को सरकारी उपेक्षा का भी शिकार होना पड़ता है। जिस दिन ग्रामीण चिकित्सक गांव में इलाज करना छोड़ देंगे, उस दिन सरकारी चिकित्सकों से संभव नहीं हो सकेगा। डा. मंटू कुमार ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सक हमेशा से समाज में सेवा भावना से काम करते रहे हैं। पुरुष नसबंदी, बाल टीकाकरण, जनसंख्या नियंत्रण, प्राकृतिक आपदा से ब...