गुमला, अक्टूबर 10 -- कामडारा, प्रतिनिधि । कामडारा प्रखंड के सरिता पंचायत के टिटीही भीम टोली स्थित हरहरा नाला पर पुलिया और सड़क बारिश में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद ग्रामीणों ने स्वयं पहल करते हुए चंदे से निर्माण कार्य पूरा कर दिया। सरकारी तंत्र की उदासीनता और जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के कारण आवागमन बाधित हो गया था।ग्रामीणों ने बांस के सहारे अस्थायी पुलिया बनाने का प्रयास किया,लेकिन वह सफल नहीं हुआ। अंततः रंजीत सुरीन, नामजन सुरीन, विलियम सुरीन, सामुएल सुरीन, अनुप साहु, आनंद साहु समेत अन्य ग्रामीणों ने मिलकर सड़क व पुलिया का निर्माण कर आवागमन सुगम बनाया।सरिता पंचायत के मुखिया बिरेन्द्र सुरीन ने भी ग्रामीणों की समस्या को समझते हुए आर्थिक सहयोग प्रदान किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मार्ग पकरा रेलवे स्टेशन से जुड़ा है और टू...