मोतिहारी, जनवरी 11 -- रामगढ़वा, एक संवाददाता । सरकार की उदासीनता के कारण प्रखंड पैक्स अध्यक्षों के द्वारा किसानों से धान की खरीदारी नहीं की जा रही है। जिसके कारण प्रखंड के किसान अपने धान को औने पौने दामों पर बिचौलिया से बेचने पर मजबूर हैं। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के द्वारा चिह्नित किए गए मिलरों को एफआरके की आपूर्ति नहीं की गई है । जिसके कारण मिलरों द्वारा (धान) चावल की कुटाई नहीं की जा रही है । । अभी तक प्रखंड के पैक्सों के द्वारा 12 हजार क्विंटल धान की हीं खरीदारी की गई है । जबकि प्रखंड में धान खरीदारी का लक्ष्य 65 हजार क्विंटल है। शुरूआती के दौर में पैक्स द्वारा धान की खरीददारी की गई। जब से पैक्स द्वारा किसानों से धान की खरीदारी बंद कर दी गई , उसके बाद से किसानों ने अपने धान को 17 से 18 सौ रुपए प्रति क्विंटल बिचौलिया से बेच रहे है...