नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार शाम को दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित दिल्ली भाजपा के इस नए कार्यालय का शाम को उद्घाटन किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 1994-95 के दौर के नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन के विजन के किस्से सुनाए। तब नरेन्द्र मोदी पार्टी में महामंत्री थे। जेपी नड्डा ने कहा कि 1994-95 की बात है तब मैं हिमाचल प्रदेश में विपक्ष का नेता था। उस समय नरेन्द्र मोदी जी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और हिमाचल के प्रभारी थे। जब वे हिमाचल में प्रवास पर आए तब उन्होंने हमसे पूछा कि पार्टी का कार्यालय कहां से चलता है। मैंने उनको बताया कि विपक्ष का नेता होने के नाते एक सरकारी आवास मिला है। फिलहाल कार्यालय का काम वहीं से होता है। जेपी नड्डा ने कहा कि तब नरेन्द्र मोदी...