नई दिल्ली, जून 28 -- इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका सामने आया है। रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (RITES) ने इंजीनियरिंग प्रोफेशनल्स के लिए कई पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। रेल मंत्रालय के अधीन काम करने वाली प्रतिष्ठित कंपनी RITES ने इंजीनियरिंग से जुड़े विभिन्न विशेषज्ञ पदों पर भर्तियों की घोषणा की है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी RITES की आधिकारिक वेबसाइट rites.com पर जाकर 27 जून 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 27 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।क्या रखी गई है योग्यता? इस भर्ती के अंतर्गत कुल 18 रिक्त पद हैं, जिनमें डिप्टी जनरल मैनेजर (डीजीएम) से लेकर असिस्टेंट मैनेजर तक के विभिन्न तकनीकी विशेषज्ञ पद शामिल हैं। खास बात यह है कि इन पद...