बोकारो, सितम्बर 11 -- बोकारो, प्रतिनिधि। झारखंड विधानसभा की सरकारी आश्वासन समिति बुधवार को बोकारो पहुंची। बोकारो परिसदन सभागार में समिति के सभापति सह निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने जिले के वरीय पदाधिकारियों व निजी कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। मौके पर सदस्य सह विधायक ममता देवी व सदस्य सह विधायक कुमार उज्जवल उपस्थित थे। सभापति ने विधानसभा सत्रों के दौरान दिए गए आश्वासनों की समीक्षा की। साथ ही जिले में हो रहे विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी अधिकारियों से ली गयी। समिति ने गृह कारा एवं आपदा विभाग, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा, पथ निर्माण, पेयजल एवं स्वच्छता सहित अन्य विभागों से संबंधित प्रश्नों के उत्तर व प्रगति की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा आश्वासनों पर प्राथमिकता व गंभीरता के साथ कार्य किया जा रहा है। शेष कार्यों को भी...