फिरोजाबाद, अक्टूबर 29 -- केस वन- थाना रामगढ़ के कश्मीरी गेट निवासी शीबा नाज पत्नी असलम का निकाह करीब एक वर्ष पहले हो चुकी है, लेकिन इसके बाद भी सामूहिक विवाह में फिर से निकाह के कबूलनामे की तैयारी करते हुए आवेदन कर दिया, ताकि सरकारी कन्यादान के रूप में मिलने वाली मोटी रकम मिल सके तो शादी में मिलने वाला सामान भी। जांच करने पहुंची टीम की पड़ताल के दौरान यह खुलासा हुआ। केस टू- थाना रामगढ़ के हाजीपुरा निवासी राहमीन का निकाह एक वर्ष पहले तस्लीम के साथ हो चुका है। इसके बाद भी यह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह में फिर से निकाह का कबूलनामा करने जा रहे थे। इसके लिए आवेदन भी कर दिया, लेकिन पात्रता की जांच करने पहुंची नगर निगम की टीम को इनकी हकीकत पता चली तो इनका आवेदन निरस्त कर दिया। केस थ्री- नगला मिर्जा बड़ा निवासी रूपेश की ...