बक्सर, मई 21 -- पेज तीन के लिए ----- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। टाउन थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित सोन नहर प्रमंडल के कर्मचारी के सरकारी आवास में घुस चोरों ने करीब 10 लाख के गहने और 80 हजार रुपये नकद चुरा लिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार लालबाबू ठाकुर सोन नहर प्रमंडल में उच्च वर्गीय लिपिक हैं। वे परिवार के साथ जिला मुख्यालय स्थित विभाग के सरकारी आवास में रहते हैं। घटना से एक दिन पहले वे सपरिवार एक मुंडन समारोह में शामिल होने गाजीपुर गए थे। बुधवार की दोपहर जब सरकारी आवास पर लौटे तो घर का सारा सामान बिखरा पाया। चोर बंद घर के पिछले दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसे थे। आलमारियां और बक्से तोड़कर करीब दस लाख रुपये के गहने और अस्सी हजार रुपये चुरा ले गए। ठाकुर ने ये गहने अपनी बेटी की शादी के लिए बनवाकर रखे थे। थाने से महज कुछ दूरी पर हुई चोरी की इस घट...