मोतिहारी, सितम्बर 12 -- मोतिहारी, निसं। सेवानिवृति तथा दूसरे जिला में स्थानांतरण के बाद भी नगर थाना परिसर के सरकारी क्वार्टर में कब्जा जमानेवाले अधिकारियों व कर्मियों को चिंहित किया जा रहा है। सरकारी क्वार्टर में कब्जा जमानेवाले ऐसे अधिकारियों व कर्मियों हटाया जाएगा। इसके लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। टाईम लाइन के तहत 15 दिन के अंदर सरकारी क्वार्टर खाली कराने के लिए एक्शन प्लान बनाया गया है। दंडाधिकारी की उपस्थिति में क्वार्टर खाली कराया जाएगा। उक्त निर्देश डीआईजी हरकिशोर राय ने गुरुवार को नगर थाना के क्वार्टर के निरीक्षण के दौरान दिया। उन्होंने कहा कि दूसरे जिला में स्थानांतरण व सेवानिवृति के बाद भी कब्जा जमाकर रहनेवालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उनसे स्थानांतरण के बाद कब्जा जमाकर रहने को लेकर आवास भत्ता की भी वसूली की जा...