उरई, दिसम्बर 19 -- उरई। जिले में दो दिवसीय दौरे पर आए झांसी रेंज के आईजी आकाश कुलहरि शुक्रवार को एक्शन मोड पर रहे। उरई कोतवाली के निरीक्षण में सरकारी आवासों पर ट्रांसफर के बाद भी कब्जा किए तीन पुलिसकर्मियों के वेतन रोकने का आदेश भी आईजी ने दिया। इसके अलावा निरीक्षण में सारे अभिलेख चेक किए। शुक्रवार सुबह झांसी रेंज के आईजी आकाश कुलहरि ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का फिर पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। इसके बाद वो उरई कोतवाली का निरीक्षण करने और जन सुनवाई करने पहुँचे। यहां उन्होंने निरीक्षण के दौरान यह भी पाया कि ट्रांसफर होने के बावजूद 3 पुलिसकर्मी सरकारी आवासों पर अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए आईजी ने तीनों पुलिसकर्मियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नियमों का उल्लंघन किसी भी हाल में बर्दाश...