बहराइच, फरवरी 17 -- बहराइच। श्रमिक पंजीकरण व आवास दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से छह हजार ठगने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नानपारा इलाके टेडिया के दो दर्जन ग्रामीणों ने कोतवाली नानपारा मे शिक़ायती पत्र देकर बताया है कि नानपारा के एक आवासीय होटल व्यवसाई के होटल में रहते हुए बनारस निवासी दिवाकर गुप्ता ने होटल व्यवसाई संजीत के साथ मिलकर उन्हीं की जमीन पर नर्सरी का व्यवसाय शुरू किया। जिसमें गांव के ही सलीम को देख रेख के लिए रखते हुए नर्सरी पर काम करने के लिए गांव के दो दर्जन ग्रामीणों को छह हजार रुपए प्रतिमाह पर रखा। कुछ समय के बाद एक हजार रुपए श्रमिक पंजीकरण के नाम पर व पांच हजार रुपए आवास दिलाने पर ले लिया। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...