मुरादाबाद, मार्च 1 -- मुरादाबाद में एक नए खेल का खुलासा हुआ है। तथ्यों को छिपा कर कुछ 'भवन माफिया सरकारी भवनों का गृह और जल कर चुपके से जमा कर रहे हैं। इसके पीछे मंशा यह रहती है कि उसमें स्वामित्व का दावा किया जाए। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त को पत्र भेजकर इस पर अंकुश लगाने को कहा है। सरकारी भवनों पर निजी दावों के मुकदमों से सरकारी संपत्ति के खुर्द बुर्द होने की आशंका बढ़ जाती है। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त नगर निगम को लिखे पत्र में कहा है कि तथ्यों को छिपा कर कुछ 'भवन माफिया सरकारी भवनों का गृह और जल कर चुपके से जमा कर रहे हैं। पूर्व में भवन माफिया नगर निगम की ओर से जारी गृहकर एसेसमेंट रजिस्टर की प्रतिलिपि लगा कर संपत्ति के स्वामित्व के संबंध में वाद भी दाखिल कर चुके हैं। इसी वजह से टाइप 1 से टाइप 4 तक ...