आगरा, जनवरी 2 -- काशीराम आवासी कॉलोनी में इन दोनों स्वच्छ पेयजल के लिए लोग तरस रहे हैं। पाइपलाइन लीकेज होने के कारण गटर का गंदा पानी लोगों की टंकियां में आ रह है। यह समस्या काफी लंबे समय से बनी हुई है। शिकायत के बावजूद लीकेज को सही नहीं कराया गया। कॉलोनी के लोग हैंड पंप पीने का पानी भर रहे हैं। शहर की काशीराम अवश्य कॉलोनी में विगत तीन माह से लोग स्वच्छ पेयजल के लिए परेशान हैं। लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान पाइप लाइन लीकेज हो गई थी। उसे समय लीकेज के ऊपर मसाला डाल कर उसे दबा दिया, लेकिन पाइप के लीकेज को सही नहीं किया। अब गटर का गंदा पानी पाइपलाइन के लीकेज के सहारे लोगों के घरों में लगी टंकियों तक पहुंच रहा है। कॉलोनी के लोगों ने बताया की ब्लॉक 1200, ब्लॉक 228, ब्लॉक 84 में पेयजल की सबसे अधिक समस्या है। दूसरी व तीसरी मंजिल ...