मैनपुरी, नवम्बर 28 -- कुसमरा। सरकार ने शिक्षकों को स्थायी संबद्ध करने पर रोक लगा रखी है लेकिन किशनी बीईओ ने इस आदेश की अवहेलना की है। किशनी बीईओ सुनील कुमार दुबे ने तीन शिक्षकों को बिना उच्च अधिकारियों की सहमति के संबद्ध कर दिया। बुढ़ौली में तैनात गौरव कुमार को अंतपुरी, सकरा में तैनात मोहित यादव को कछपुरा और सकरा में तैनात कामिनी बघेल को सकरामपुर संबद्ध किया गया। मोहित यादव को प्राथमिक पाठशाला से उच्च प्राथमिक पाठशाला में भेजना भी शासनादेश के खिलाफ है। सरकारी आदेश के बावजूद यह कदम उठाने के पीछे कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि शिक्षकों की मनमानी तैनाती और नियमों की अनदेखी इसमें शामिल हो सकती है। सोशल मीडिया पर भी बीईओ के इस कदम की चर्चा हो रही है और बिना अनुमति कार्रवाई करने पर सवाल उठाए जा रहे हैं। प्रभारी बीईओ सर्वेश कुमार ने...