लातेहार, अक्टूबर 22 -- लातेहार संवाददाता। राज्य सरकार के आदेश के बावजूद जिले के शिक्षकों को अब तक वेतन नहीं मिला है। झारखंड सरकार के वित्त विभाग आदेश में स्पष्ट निर्देश दिया था कि दीपावली एवं छठ पर्व को देखते हुए अक्टूबर माह का वेतन 16 अक्टूबर तक शिक्षकों को भुगतान कर दिया जाए। लेकिन लातेहार जिले के हाई स्कूल शिक्षकों के खाते अब तक खाली हैं। शिक्षकों ने विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह सरकार के आदेश की खुली अवहेलना है। दीपावली बीत गई, लेकिन वेतन का अता-पता नहीं। अब छठ जैसे बड़े पर्व के पहले उनकी चिंता और बढ़ गई है। सूत्रों के अनुसार, बायोमैट्रिक उपस्थिति से जुड़ी तकनीकी गड़बड़ी और उपस्थिति डेटा में कुछ समस्याओं का हवाला देकर वेतन रोका गया है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि ट्रेजरी बंद होने और बिल प्रक्रिया में होने की वजह से देरी...