सीतामढ़ी, अगस्त 26 -- सीतामढ़ी। जिले में डेंगू और मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम की मार और गली-मोहल्लों में फैली गंदगी ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। सरकारी आंकड़ों में भले ही डेंगू मरीजों की संख्या स्थिर बताई जा रही है, लेकिन निजी अस्पतालों का हाल अलग ही तस्वीर पेश कर रही है। शहर के कई प्रसिद्ध चिकित्सकों के मुताबिक प्रतिदिन 20 से 25 सर्दी, बुखार और जुकाम के मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, जिनमें कई मरीजों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आ रही है। जहां नगर निगम के कार्यशैली से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। मौसम और गंदगी से बिगड़े हालात: बीते कुछ दिनों से लगातार मौसम का उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। कभी धूप तो कभी बारिश के कारण लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। गली-मोहल्लों में जल जमाव, ...