रुद्रपुर, अक्टूबर 13 -- दिनेशपुर, संवाददाता। चोरों ने नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का ताला तोड़कर उसमें रखी एक्स-रे मशीन और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। अस्पताल की चीफ फार्मासिस्ट ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। नगर के स्व. पुलिन बाबू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चीफ फार्मासिस्ट ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 12 अक्तूबर की रात चोरों ने अस्पताल का ताला तोड़कर दो एक्स-रे मशीन, बेडसाइड लॉकर, वॉल फैन और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। उन्होंने चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि फार्मासिस्ट की ओर से तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है...