धनबाद, जून 19 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। सरकारी अस्पतालों के मरीजों की तस्करी हो रही है। मरीजों को बरगला कर और सरकारी अस्पतालों की कमियां गिनाकर निजी अस्पताल भेज दिया जाता है। इसमें एंबुलेंस चालक से लेकर अस्पताल के कर्मी तक शामिल हैं। ऐसी ही एक घटना गिरिडीह के गांडेय निवासी राजेश हेंब्रम के साथ हुई। गिरिडीह सदर अस्पताल से मरीज को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। एंबुलेंस चालक ने उसे बलियापुर रोड स्थित जेपी हॉस्पिटल पहुंचा दिया। वहां एक दिन में मरीज से 22 हजार रुपए लिए गए। पैसे खत्म होने के बाद मरीज को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल आना पड़ा। यहां उसका इलाज चल रहा है। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हड्डी रोग विभाग में भर्ती राजेश ने बताया कि गाड़ी से गिरने के कारण उसका पैर टूट गया। इलाज के लिए उसे गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया ग...