बुलंदशहर, नवम्बर 17 -- कायाकल्प कार्यक्रम के तहत सोमवार को दो सदस्यीय टीम ने संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया। टीम ने अस्पताल में मरीजों को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं, साफ-सफाई व्यवस्था और उपचार सुविधाओं की विस्तृत जांच की। टीम ने अस्पताल पहुंचते ही सबसे पहले ओपीडी गई, जहां पंजीकरण प्रक्रिया, मरीजों की कतार व्यवस्था और डॉक्टरों की मौजूदगी की स्थिति का बारीकी से आकलन किया गया। टीम ने मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याएं और अस्पताल सेवाओं को लेकर अनुभव भी जाना। इसके बाद टीम इमरजेंसी वार्ड में पहुंची और आपातकालीन उपकरणों, दवाओं की उपलब्धता तथा स्टाफ की तैनाती की स्थिति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान लेबर रूम, सामान्य वार्ड, महिला वार्ड और शिशु वार्ड की व्यवस्था का भी गहन परीक्षण किया गया। टीम ने साफ-सफाई, बेडशीट परिवर्तन की नियमितता...