मऊ, मई 30 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को हुई। इसमें सरकारी अस्पतालों में संस्थागत प्रसव कम कराए जाने पर सख्त नाराजगी प्रकट करते हुए शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने का निर्देश जारी किया। चेताया शासन द्वारा उपलब्ध सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ जन-जन को मिलना सुनिश्चित कराया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समीक्षा बैठक में सरकारी एवं प्राइवेट स्वास्थ्य केंद्रों में संस्थागत प्रसव की समीक्षा में महिला चिकित्सालय में 35.24 प्रतिशत, विकास खंड मुहम्मदाबाद गोहना में 57.75 एवं घोसी में मात्र 50.89 प्रतिशत संस्थागत प्रसव होने पर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी प्रकट की। जिलाधिकारी ने सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों ...