रिषिकेष, जुलाई 4 -- देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल के दौरे के बाद ऋषिकेश में स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है। राजकीय उप जिला चिकित्सालय में मॉडल टीकाकरण के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। यहां दवाई वितरण कक्ष की बंद खिड़की को भी खोल दिया गया है, जिससे लोगों को राहत मिलनी शुरू हो गई है। बीते दिनों जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिकेश स्थित राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया था। जिसमें उन्होंने अस्पताल में छोटी सी जगह में चल रहे टीकाकरण कार्य पर नाराजगी जताई थी। क्योंकि यहां उन्होंने टीकाकरण के लिए गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की भीड़ को गर्मी और अन्य कारणों से परेशान होते देखा था। ऐसे में उन्होंने जिला अस्पताल की तर्ज पर ऋषिकेश चिकित्सालय में भी मॉडल टीकाकरण कक्ष, विस्तारीकरण के साथ एयर कंडीशन, सीटिंग, बच्चों के मनोरंजन सुविधा की फैसिलिटी विकसि...